IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छिना टेस्ट मैच, वसीम जाफर ने माइकल वॉन को X पर रगड़ा
भारत ने भले ही यह मैच ड्रॉ करा लिया हो लेकिन इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारत के पास अगले मैच में करो या मरो की स्थिति होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और मैच को ड्रॉ करा लिया. इंडियन टीम के फैंस भारत की इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने भी इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर माइकल वॉन को टैग करते हुए मजे ले लिए.
हाय मिचेल, उम्मीद है तुम ठीक होगे
वसीम जाफर ने ट्विटर पर लूडो फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हाय मिचेल, उम्मीद है तुम ठीक होगे.
दरअसल, मैच के शुरू होने से पहले माइकल वान ने सवाल करते हुए लिखा था आज खेल खत्म होगा? #ENGvIND जडेजा और सुंदर की पारी ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत
जड़ेजा, सुंदर की जोड़ी ने बचा लिया मैच
इस मैच को ड्रॉ कराने में रविंद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर का योगदान सबसे अहम रहा. शुभमन गिल के 103 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम मुसीबत में लग रही थी लेकिन सुंदर की 101 और रविंद्र जड़ेजा 107 नाबाद पारियों ने टीम इंडिया को हार से बचा लिया.
सीरीज में 2-1 से आगे है इंग्लैंड
भारत ने भले ही यह मैच ड्रॉ करा लिया हो लेकिन इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारत के पास अगले मैच में करो या मरो की स्थिति होगी. अगला मैच हारते ही भारत इस सीरीज को भी हार जाएगा. इसलिए भारत को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा.