menu-icon
India Daily

India vs England: अभिषेक शर्मा ने SIX जड़कर लगाई फिफ्टी, VIdeo में देखें तूफानी शॉट

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट लगाए. अभिषेक शर्मा ने जैमी ओवर्टन के खिलाफ 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. अभिषेक शर्मा ने मार्क वुड के खिलाफ शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG
Courtesy: Social Media

भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा तूफानी पारी खेली. उन्होंने  34 गेंद पर 79 रन बनाए। अपनी पारी में अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई जो कि इंडिया में उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे तेज पचासा है.

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट लगाए. अभिषेक शर्मा ने जैमी ओवर्टन के खिलाफ 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.  अभिषेक शर्मा ने मार्क वुड के खिलाफ शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए. अभिषेक ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्के और चौके से पारी की शुरुआत की और फिर इस खिलाड़ी ने मार्क वुड, आदिल रशीद, गस एटकिंसन सभी की बुरी तरह क्लास लगाई. 

पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 133 रन का टारगेट दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को भारत ने बॉलिंग चुनी. इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने फिफ्टी लगाई. जवाब में भारत ने तूफानी शुरुआत की. संजू सैमसन ने आते ही खुलकर खेलना शुरू कर दिया. हालांकि भारत के दो विकेट एक के बाद गिर गए. इसके बाद मोर्चा अभिषेक ने संभाला और आसानी टीम को जीत की तरफ ले गए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.