menu-icon
India Daily

India vs England 5th Test: 'अपने पिता को याद करो', सर जडेजा ने सिराज को दी दिल छू लेने वाली एडवाइस

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. इसी के साथ भारत को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-2 की बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

garima
Edited By: Garima Singh
India vs England
Courtesy: x

India vs England: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. इसी के साथ भारत को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-2 की बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सिराज ने अपनी गेंदबाजी में आक्रामकता और तकनीक का शानदार मिश्रण दिखाया, जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाव में ला दिया. चार विकेट और 35 रनों की जरूरत के साथ इंग्लैंड ने खेल शुरू किया, लेकिन सिराज ने पहली ही गेंद से अपनी रणनीति साफ कर दी. उन्होंने पवेलियन छोर से पुरानी गेंद के साथ कमाल की गेंदबाजी की, जिसमें उनकी हर गेंद ने बल्लेबाजों को परेशान किया. सिराज ने नौ विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.

सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को भी दिया. उन्होंने बताया कि लॉर्ड्स में हार के बाद जडेजा ने उन्हें अपने पिता को याद करने और उनके लिए शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी. सिराज ने कहा, "लॉर्ड्स दिल तोड़ने वाला था, जड्डू भाई ने मुझे अपने डिफेंस पर ध्यान देने और अपने पिता को याद करने और उनके लिए ऐसा करने को कहा." इस प्रेरणा ने सिराज को ओवल में और मजबूती से प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

आत्मविश्वास और रणनीति की जीत

मैच के बाद प्राइज सेरेमनी में सिराज ने अपनी रणनीति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हमने पहले दिन से लेकर अब तक कड़ी टक्कर दी है. मेरी योजना लगातार अपने क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने और दबाव बनाने की थी. उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह बोनस था. आज जब मैं उठा, तो मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं." सिराज ने यह भी बताया कि उन्होंने गूगल से 'विश्वास करो' वाली तस्वीर डाउनलोड की थी, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बनी.

ब्रूक का ड्रॉप कैच खेल का टर्निंग पॉइंट

उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रूक के ड्रॉप कैच को खेल का टर्निंग पॉइंट बताया. सिराज ने कहा, "मुझे लगा कि ब्रूक का ड्रॉप खेल बदलने वाला पल था. अगर वो तस्वीर ले ली गई होती, तो शायद हम आज मैदान पर नहीं उतर पाते. लेकिन जिस तरह से उन्होंने अटैक किया, उसके लिए उन्हें सलाम."

प्रसिद्ध कृष्णा का साथ

सिराज के साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दूसरे छोर से शानदार प्रदर्शन किया. दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड को कम अंतर से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सिराज ने अपनी सफलता के पीछे आत्मविश्वास को सबसे बड़ा हथियार बताया. उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा खुद पर भरोसा रहता है कि मैं किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल कर सकता हूँ."

भारत की श्रृंखला में बराबरी

सिराज के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को न केवल ओवल टेस्ट में जीत दिलाई, बल्कि श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने में भी मदद की. उनकी गेंदबाजी, आत्मविश्वास और जडेजा के मार्गदर्शन ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक यादगार पल दिया.