Ind Vs Ban: नताशा से तलाक की खबरों के बीच अमेरिका में चला हार्दिक का बल्ला, कर दी छक्कों की बौछार

Ind Vs Ban: पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक के खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने टी 20 विश्व कप के वार्म अप मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है.उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बता दिया कि उनके खेल पर बाहरी दुनिया का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

Social Media
India Daily Live

Ind Vs Ban: अमेरिका के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में उप कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ला चला. पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने छक्कों की बौछार कर दी है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया है कि उनकी पर्सनल लाइफ का असर उनके खेल में नहीं पड़ेगा. हार्दिक के अलावा लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे ऋषभ पंत ने भी अपने बल्ले से तबाही मचाई. दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 183 रनों की लाक्ष्य दिया.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने 5  विकेट खोकर 182 रन बनाए. कप्तान रोहित के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे. संजू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वॉर्म अप मैच में वो 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.

ऋषभ ने दिखाया दम शिवम हुए बेदम 

तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए.

सूर्य कुमार यादव ने भी 18 गेंदों पर 31 रनों की तगड़ी पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. शिवम के बल्ले से 16 गेंदों पर 14 रन बने.

पांड्या ने की छक्कों की बौछार

उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हार्दिक की पारी की बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने इतना बड़ा टोटल खड़ा कर सकी.