IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास और विराट कोहली मैदान में भिड़े, वीडियो में देखें पूरा घमासान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को कंधे से टक्कर देते देखा जा सकता है.
IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच तीखा मुकाबला देखने को मिला. मैच के दौरान कोहली और कोंस्टास का आपस में कंधा टकराते भी दिखा जिससे माहौल थोड़ा सा गरमा गया.
19 साल के सैम कोंस्टास, जो ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यूटेंट हैं, ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी बल्लेबाजी से परेशान कर दिया. कोंस्टास ने बुमराह की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए रैंप शॉट का बार-बार इस्तेमाल किया. हालांकि कुछ प्रयासों में वे चूके, लेकिन अपनी साहसिक बल्लेबाजी के जरिए उन्होंने कई बाउंड्री हासिल कीं. जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग में बदलाव कर फील्डरों को पीछे भेजा, तो कोंस्टास ने मैदान पर ग्राउंड शॉट्स खेलकर रन बटोरे. उनकी रणनीति ने बुमराह और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कड़ी चुनौती दी.
सैम कोनस्टास और विराट कोहली मैदान में भिड़े
ओवर के दौरान कैमरों में दिखाया गया कि विराट कोहली ने कोंस्टास को कड़ी नजरों से देखा और एक मौके पर दोनों के कंधे टकराते भी साफ देखें जा सकते हैं. कोहली की यह हरकत सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. माना जा रहा है कि अंपायर या मैच रेफरी कोहली को इसके लिए आधिकारिक चेतावनी दे सकते हैं.
कोंस्टास की बल्लेबाजी ने यह साबित किया कि ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ियों में दबाव झेलने की क्षमता है. दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए नई रणनीति अपनाई. बुमराह ने उनकी कमजोरी को पहचानते हुए गेंद की गति और लेंथ में बदलाव किया, लेकिन कोंस्टास ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया.
क्या कहते हैं क्रिकेट एक्सपर्ट्स?
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को मैदान पर संयम दिखाना चाहिए. कोंस्टास को लेकर कोहली का आक्रामक रिएक्शन टीम की रणनीति को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, यह भी सच है कि कोहली का यह रवैया उन्हें अपनी टीम के लिए प्रेरणा देने का तरीका भी हो सकता है.
मैच के इस रोमांचक चरण में, दोनों टीमें एक-दूसरे को चुनौती दे रही हैं. भारतीय गेंदबाज कोंस्टास के विकेट को अहम मान रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा कर रही है.
और पढ़ें
- भूमध्य सागर में रूसी मालवाहक जहाज पर 'आतंकवादी हमला', विस्फोट के बाद समुद्र में डूबा
- बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का जलवा कायम, ओपनिंग डे पर वरुण की 'बेबी जॉन' ने भी की अच्छी शुरुआत
- 'गलती हो गई योगी जी, माफ कर दो', एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप करने वाला बदमाश मां के साथ सरेंडर करने पहुंचा, वीडियो हुआ वायरल