T20 World Cup 2026: 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी
T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला होगा. टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा.
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार शाम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी से मार्च 2026 के बीच खेला जाएगा. कुल 20 टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी, जिनमें पहली बार इटली की टीम किसी वैश्विक ICC टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.
7 फरवरी से होगा आगाज
शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 को तीन मुकाबलों के साथ होगी. पहले दिन पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और भारत अपनी-अपनी अभियान की शुरुआत करेंगे. भारत का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा, जबकि पाकिस्तान नीदरलैंड्स के साथ कोलंबो में भिड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026: दिनवार पूरा शेड्यूल
नीचे टूर्नामेंट के ग्रुप-स्टेज का विस्तृत कार्यक्रम दिया गया है:
7 फरवरी – टूर्नामेंट की शुरुआत
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स – एसएससी, कोलंबो
वेस्ट इंडीज़ बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
भारत बनाम अमेरिका (यूएसए) – मुंबई
8 फरवरी
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
इंग्लैंड बनाम नेपाल – दिल्ली
श्रीलंका बनाम आयरलैंड – प्रेमदासा, कोलंबो
9 फरवरी
बांग्लादेश बनाम इटली – कोलकाता
जिम्बाब्वे बनाम ओमान – एसएससी, कोलंबो
दक्षिण अफ्रीका बनाम कनाडा – अहमदाबाद
10 फरवरी:
नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया – दिल्ली
न्यूजीलैंड बनाम यूएई – चेन्नई
पाकिस्तान बनाम अमेरिका – मुंबई
11 फरवरी:
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड – प्रेमदासा, कोलंबो
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ – मुंबई
12 फरवरी:
श्रीलंका बनाम ओमान – कैंडी
नेपाल बनाम इटली – मुंबई
भारत बनाम नामीबिया – दिल्ली
13 फरवरी:
ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे – प्रेमदासा, कोलंबो
कनाडा बनाम यूएई – दिल्ली
14 फरवरी:
अमेरिका बनाम नीदरलैंड्स – एसएससी, कोलंबो
आयरलैंड बनाम ओमान – कैंडी
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका – एसएससी, कोलंबो
न्यूजीलैंड बनाम नेपाल – अहमदाबाद
वेस्ट इंडीज़ बनाम नामीबिया – मुंबई
15 फरवरी – सबसे बड़ा मुकाबला
भारत बनाम पाकिस्तान – प्रेमदासा, कोलंबो
17 फरवरी:
न्यूजीलैंड बनाम कनाडा – चेन्नई
आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे – कैंडी
बांग्लादेश बनाम नेपाल – मुंबई
18 फरवरी:
दक्षिण अफ्रीका बनाम यूएई – दिल्ली
पाकिस्तान बनाम नामीबिया – एसएससी, कोलंबो
भारत बनाम नीदरलैंड्स – अहमदाबाद
वेस्ट इंडीज़ बनाम इटली – कोलकाता
19 फरवरी:
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे – प्रेमदासा, कोलंबो
अफगानिस्तान बनाम कनाडा – चेन्नई
20 फरवरी:
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान – कैंडी
सुपर-8 चरण: 21 फरवरी से मुकाबलों का नया दौर
सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमें X और Y ग्रुप में बांटी जाएंगी. 21 फरवरी से 1 मार्च तक अहमदाबाद, कोलंबो, कैंडी, चेन्नई और मुंबई सुपर-8 मुकाबलों की मेजबानी करेंगे.
नॉकआउट चरण: 4 मार्च से शुरू
सेमीफाइनल 1: 4 मार्च – कोलकाता / कोलंबो
सेमीफाइनल 2: 5 मार्च – मुंबई
फाइनल: 8 मार्च – अहमदाबाद / कोलंबो
और पढ़ें
- T20 World Cup 2026: भारत के 5 और श्रीलंका के 3 मैदानों में होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच, जानें किन मैदानों में होंगे मुकाबले
- T20 World Cup 2026 के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान
- श्रेयस अय्यर ने सर्जरी के बाद ट्रेनिंग की शुरू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आई गुड न्यूज