एशिया कप में एक बार फिर से होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, 'हैंडशेक' और ट्रॉफी विवाद के बावजूद नहीं सुधरा BCCI
एशिया कप 2025 के दौरान हैंडशेक के बाद ट्रॉफी विवाद देखने को मिला था. ऐसे में इसके बाद से अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा रोमांच पैदा करती है. हाल ही में हुए पुरुष एशिया कप टी20 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता लेकिन जीत का जश्न अधूरा रह गया.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख भी हैं, ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया. इसके बावजूद अब एक नया टूर्नामेंट आने वाला है, जहां दोनों देशों की टीमें फिर आमने-सामने होंगी.
टूर्नामेंट की घोषणा और शेड्यूल
ACC ने 31 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया. यह आयोजन 14 नवंबर से 23 नवंबर तक कतर के दोहा में वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. टेस्ट खेलने वाले देशों की 'ए' टीमें और एसोसिएट देशों की सीनियर टीमें मैदान पर उतरेंगी.
भारत ए और पाकिस्तान ए एक ही ग्रुप में हैं. दोनों का मुकाबला 16 नवंबर को होगा. ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए के अलावा यूएई और ओमान की टीमें हैं. वहीं ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग चाइना शामिल हैं.
फॉर्मेट में बदलाव
पिछले सीनियर एशिया कप की तरह ग्रुप्स तो वही हैं लेकिन फॉर्मेट अलग है. यहां सुपर फोर स्टेज नहीं होगा. ग्रुप स्टेज में टॉप टीमें सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी. यह बदलाव टूर्नामेंट को और रोचक बना सकता है क्योंकि हर मैच में जीत जरूरी होगी.
भारत ए की दोहरी जिम्मेदारी
भारत ए टीम के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है. इसी दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं, जो 13 से 19 नवंबर तक राजकोट में होंगे.
इसके अलावा सीनियर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त रहेगी, जो 14 नवंबर से शुरू हो रही है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा, लेकिन यह उनके लिए अनुभव हासिल करने का अच्छा मौका भी है.
पुराना विवाद और नई उम्मीद
सीनियर एशिया कप में ट्रॉफी न मिलने का मामला अभी अनसुलझा है. हैंडशेक विवाद और ट्रॉफी सौंपने से इनकार ने दोनों बोर्ड्स के बीच तनाव बढ़ाया. BCCI ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी लेकिन ACC की ओर से कोई सुधार नहीं दिखा.
और पढ़ें
- भारत के फाइनल में पहुंचते ही BCCI ने लिया बड़ा फैसला, विमेंस क्रिकेट को लेकर किया ये ऐलान!
- सिडनी से लेकर ईडन गार्डन तक! वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर जानें उनकी 5 ऐसी पारियां, जिसने बदला भारतीय क्रिकेट का भविष्य
- PAK vs SA: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के बने नए 'किंग'