IND W vs IRE W 3rd ODI: प्रतिका रावल ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक, खास सूची में दर्ज किया नाम

IND W vs IRE W 3rd ODI, Pratika Rawal Century: भारत की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ दिया है. इस युवा खिलाड़ी ने डेब्यू के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले दोनों मैचों में बी इस खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वे इसे शतक में तब्दील नही कर सकी थी.

X
Praveen Kumar Mishra

IND W vs IRE W 3rd ODI, Pratika Rawal Century: भारत की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ रावल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है और इस सीरीज का उनका ये लगातार तीसरा 50 से अधिक का स्कोर है. शतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 14 चौके लगाए.

इस युवा खिलाड़ी ने डेब्यू के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले दोनों मैचों में बी इस खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वे इसे शतक में तब्दील नही कर सकी थी. हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि इससे पहले भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी इस मैच में शतकीय पारी खेली थी.

प्रतिका ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद मंधाना और प्रतिका ने भारत के लिए ताबड़तोड़ शुरूआत की और दोनों खिलाड़ियों ने शतक ठोक दिया. प्रतिका ने इस मैच में 100 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले. इससे पहले दोनों मैचों में उन्होंने 67 और 89 रन बनाए थे. 

इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरूआत की है और भारत के लिए भविष्य में एक बड़ी स्टार बन सकती हैं. प्रतिका ने भारत के लिए अपने करियर में 6 वनडे मैच खेलते हुए 400 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और एक शतक निकला है. तो वहीं उना औसत भी इस दौरान 60 से अधिक का रहा है.

इस खास लिस्ट में हुई शामिल

रावल ने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही एक खास लिस्ट में शांमिल हो गई हैं. दरअसल, भारत के लिए महिला क्रिकेट में मात्र तीसरी बार हुआ है, जब एक ही मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. स्मृति-प्रतिका से पहले 1999 में मिताली राज और रेशमा गांधी ने ये कारनामा किया था. तो वहीं 2017 में हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने इस कारनामे को दोहराया था.