menu-icon
India Daily

IND W vs IRE W: मंधाना-प्रतिका के शतक के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली एशिया की पहली टीम बनी

IND W vs IRE W 3rd ODI: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रोजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की टीम ने इतिहास रच दिया है.

Pratika Rawal
Courtesy: X

IND W vs IRE W 3rd ODI: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रोजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में 400 रनों के आंकड़े को पार करने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है.

भारत की महिला टीम ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ये कारनामा किया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली और इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार 400 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है.

भारत की शानदार बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया और 435 के स्कोर तक पहुंच सकी. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सबसे अधिक 129 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला.

उनके अलावा भारत की कप्तान मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. तो वहीं ऋचा घोष ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 42 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेेली. इसी वजह से भारत इस स्कोर तक पहुंच सका. 

भारत बनी एशिया की पहली टीम

दरअसल, भारत ने इस मैच में 435 का स्कोर बनाते हुए अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है. इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान 370 रनों का सबसे स्कोर बनाया था. अब उसी रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ दिया है.

भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.