वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, करुण नायर, पंत समेत गंभीर का 'फेवरेट' बाहर

India Squad for West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखाई देने वाले हैं, जबकि रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. तो वहीं करुण नायर और ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

India Squad for West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखाई देने वाले हैं, जबकि रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. तो वहीं करुण नायर और ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, लगभग वही खिलाड़ी इस बार भी टीम में शामिल हैं. हालांकि, कुछ प्लेयर्स को टीम से ड्रॉप किया गया है, जिसमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल है. तो वहीं ऋषभ पंत को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन हुए ड्रॉप

करुण नायर की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 8 सालों बाद वापसी हुई थी लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. नायर के अलावा ईश्वरन को भी मौका नहीं दिया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए बैकअप ओपनर के रूप में शामिल थे.

ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे अब तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते माने जाने वाले हर्षित राणा को टीम में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था लेकिन फिर वापस भारत लौट आए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.