menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs WI: अंतिम मैच में अर्शदीप की गेंद ने पूरन की उधेड़ दी चमड़ी, खुद निकोलस ने शेयर की फोटो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को करारी हार मिली. पांचवें मैच में हार के बाद भारत ने सीरीज भी गंवा दी.

auth-image
Suraj Tiwari
IND vs WI: अंतिम मैच में अर्शदीप की गेंद ने पूरन की उधेड़ दी चमड़ी, खुद निकोलस ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को करारी हार मिली. पांचवें मैच में हार के बाद भारत ने सीरीज भी गंवा दी. भारत ने यह सीरीज वेस्टइंडीज से 2-3 से हारी है. मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज अर्शदीप की गेंदों पर वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को ऐसी चोट लगी कि पूरन ने इसका खुलासा करते हुए फोटो शेयर किया है. मैच के बाद पूरन ने एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उनके पेट पर गेंद का निशान बना हुआ है.

फोटो शेयर कर बताया कि कैसे लगी चोट

टी20 सीरीज के हीरो और मैन ऑफ द सीरीज रहे निकोलस पूरन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह जो दिख रहा है इसके लिए अर्शदीप और ब्रैंडन किंग को धन्यवाद. इसके लिए हसने वाली इमोजी भी लगाई है. इससे साफ समझा जा सकता है कि उनके हाथ पर दिखने वाला चोट का निशान ब्रैंडन किंग और पेट पर बना निशान अर्शदीप की गेंद से लगा है.

शानदार प्रदर्शन से बने मैन ऑफ द सीरीज 

सीरीज में निकोलस पूरन ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है. अंतिम मैच में पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन बनाए. उनकी इस पारी के कारण वेस्टइंडीज की टीम ने भारत द्वारा 165 रन का दिया गया लक्ष्य आराम से प्राप्त कर लिया. इस दौरान निकोलस पूरन और ब्रैडन किंग ने 107 रनों की साझेदारी की. इसी दौरान ब्रैडिंग किंग के शॉट से पूरन के हाथ में जहां चोट लगा, वहीं अर्शदीप की गेंद से पूरन के पेट में चोट लगा. विंडीज के पूर्व कप्तान निकलस पूरन ने पांच मैचों में 141.94 की औसत से 176 रन बनाए.

इसे भी पढे़ं -  IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप रहे संजू सैमसन, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना