IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल रचा इतिहास, गांगुली-धवन की लिस्ट में हुए शामिल

IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए सौरव गांगुली और षिखर धवन के खास लिस्ट में जगह बना ली है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने मात्र 50 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,000 रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि के साथ वे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे दिग्गज बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल हो गए हैं.

मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह गिल ने बतौर कप्तान पहला टॉस जीत था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी की. हालांकि, राहुल जल्द ही आउट हो गए लेकिन जायसवाल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और इस दौरान 3,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार किया.

यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और शांत स्वभाव से सभी का ध्यान खींचा है. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता ने उन्हें भारतीय टीम का अहम हिस्सा बना दिया है. जायसवाल ने अब तक 25 टेस्ट मैचों में 49.88 की औसत और 66.22 के स्ट्राइक रेट से 2,245 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें 15 रन बनाए. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 36.15 की औसत और 164.31 के शानदार स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. 

गांगुली-धवन के क्लब में शामिल

3,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के साथ ही जायसवाल ने एक और खास उपलब्धि हासिल की. वे भारत के चौथे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने यह आंकड़ा छुआ. उनसे पहले यह कारनामा सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और शिखर धवन कर चुके हैं.

हालांकि, यशस्वी की शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. इन फैसलों ने प्रशंसकों को हैरान किया और सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई.