IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़कर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बने टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज
IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है और वे टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले का दूसरे दिन का खेल जारी है और टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है. गिल ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी पीछे छूट गए हैं और वे नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद से ही कप्तान गिल ने आक्रामक रवैया अपनाया और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. गिल टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
गिल अब भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने इस खबर के लिखे जाने तक 39 मैचों में 2756 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत मौजूद हैं, जिन्होंने 38 मैचों में 6 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2731 रन बनाए हैं.
पंत के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. हिटमैन ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैच खेलते हुए 2716 रन बनाए थे. रोहित के बल्ले से इस दौरान 9 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे. ऐस में अब गिल रोहित और पंत दोनों से ही आगे निकल चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी
दूसरे टेस्ट मैच में भारत अपना शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन 400 रनों के स्कोर को पार कर लिया है. इसमें जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने 258 गेंदों पर 175रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 22 चौके जड़े.
और पढ़ें
- IND vs WI 2nd Test: 175 रन बनाकर भी यशस्वी जायसवाल होंगे नाखुश, रन ऑउट होकर अनचाही लिस्ट में हुए शामिल
- यंग फैन के लिए सिक्योरटी गार्ड पर बुरी तरह से भड़के रोहित शर्मा, वीडियो में देखें कैसे 'हिटमैन' ने जीत लिया सभी का दिल
- IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से भी खुश नहीं होंगे अनिल कुंबले, युवा बल्लेबाज से की बड़ी मांग