IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई कंफर्म! जानें कितने बदलावों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. दो मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है, जिसके चलते वेस्टइंडीज पर सीरीज बचाने का दबाव है. इस बीच, भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि पहले टेस्ट की तरह ही भारत इस मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतरेगा.
पहला टेस्ट अहमदाबाद में 2 अक्टूबर को खेला गया था, जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है. अब दिल्ली में होने वाले इस मैच में भी टीम मैनेजमेंट उसी विजयी संयोजन के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएशे ने साफ किया कि टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.
नितीश कुमार रेड्डी पर भरोसा
टीम मैनेजमेंट ने युवा सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर फिर से भरोसा जताया है. रयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नितीश को लगातार मौके दिए जाएंगे ताकि वह अपने कौशल को और निखार सकें. कोच ने कहा, "हमारा लक्ष्य एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तैयार करना है, जो विदेशी दौरों पर भारत के लिए अहम हो."
डोशेट ने आगे कहा, "नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. अब हमें उनकी गेंदबाजी को और बेहतर करने पर काम करना है. हम टीम संयोजन में अधिक बदलाव की संभावना नहीं रखते हैं." ऐसे में उनका इशारा साफ है कि शायद टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के दूसरे टेस्ट मैच में भी उतरने वाली है.
नितीश के लिए सुनहरा मौका
रयान ने आगे बताया कि नितीश को इस सीरीज में गेंदबाजी में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, "नितीश ने बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत दिखाई है. अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें गेंदबाजी में भी पर्याप्त मौके मिलें. यह उनके लिए अपने हुनर को और निखारने का सही समय है."
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
और पढ़ें
- दाऊद की गैंग के निशाने पर एशिया कप में विनिंग स्ट्रोक लगाने वाले रिंकू सिंह, मांगी 5 करोड़ की फिरौती
- तेंदुलकर-गावस्कर के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस दिग्गज को देगा बड़ा सम्मान, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी स्टैच्यू
- IND vs WI: 'दोस्त पर आई मुसीबत तो ढाल बने शुभमन गिल', टीम से बाहर होने के खतरे के बीच सुदर्शन को कराया जमकर अभ्यास