Year Ender 2025

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट झटकते ही जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ डाला कपिल देव का रिकॉर्ड

IND vs WI 1st Test, Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में बुमराह ने 3 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs WI 1st Test, Jasprit Bumrah: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया. बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम मात्र 162 रनों ढेर हो गई.

इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले और इसके साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 2 खतरनाक यॉर्कर गेंद डाली और बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया. इसके अलावा उन्होंने इतिहास रचते हुए पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने घर पर यानी भारत में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. तो वहीं उन्होंने इस दौरान कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बुमराह ने भारत की सरजमीं पर सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

बुमराह ने भारत में 24 पारियों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है और श्रीनाथ ने भी इससे पहले 24 पारियों में ही अपने 50 विकेट पूरे किए थे. ऐसे में बुमराह ने श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 25 पारियों में भारत में 50 विकेट लेने का कारनामा किया था और बुमराह ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

मोहम्मद सिराज ने हासिल किए 4 विकेट

बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी वजह से वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. मेहमान टीम मात्र 162 रनों पर सिमट गई. बुमराह और सिराज के अलावा कुलदीप यादव ने 2, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया.