Bigg Boss 19

IND vs UAE: क्रीज के बाहर खड़ा था बैटर, संजू सैमसन ने उड़ा दिया विकेट, सूर्यकुमार यादव ने अपील क्यों ली वापस?

बॉल मिस करने के बाद जुनैद सिद्दीकी क्रीज के बाहर ही खड़े थे. भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने सूझबूझ दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा. जुनैद अपनी क्रीज से बाहर थे. फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया और रीप्ले में दिखा कि जुनैद का पैर पॉपिंग क्रीज से बाहर था.

Social Media
Gyanendra Sharma

Asia Cup 2025: बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक अनोखी घटना घटी. यह सब 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब यूएई के जुनैद सिद्दीकी ने शिवम दुबे की शॉर्ट-पिच गेंद पर बड़ा शॉट लेने की कोशिश की. 

बॉल मिस करने के बाद जुनैद सिद्दीकी क्रीज के बाहर ही खड़े थे. भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने सूझबूझ दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा. जुनैद अपनी क्रीज से बाहर थे. फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया और रीप्ले में दिखा कि जुनैद का पैर पॉपिंग क्रीज से बाहर था.

सूर्यकुमार ने अपील वापस लिया

बड़े स्क्रीन पर "आउट" का संकेत चमक उठा, लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत तर्क दिया कि दुबे का तौलिया दौड़ते हुए गिर गया था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने अपील वापस लेने का फ़ैसला किया और उनकी बात मान ली. इस फैसले से यूएई को कोई खास फायदा नहीं हुआ और कुछ ही गेंदों बाद वे 57 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गए.

कुलदीप यादव का कमाल का कमबैक

इससे पहले, कुलदीप यादव ने यूएई के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए कोई भी लय नहीं दिखाई. कुलदीप, जिनका इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठने के बाद प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, यूएई के बल्लेबाजों के लिए बेहद कुशल साबित हुए और उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए.