menu-icon
India Daily

IND vs SL: डबल जीरो, टाटा बाय-बाय, क्यों ट्रेंड हो रहा Happy Retirement Sanju Samson?

IND vs SL, Happy Retirement Sanju Samson: संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 में मौका मिला था, लेकिन वो पूरा सीजन बेंच पर रहे. तब कहा गया है कि संजू के साथ न्याय नहीं किया गया. इसके बाद चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दोरे पर संजू को टी20 सीरीज में जगह दी, जिसका वो फायदा नहीं उठा पाए. दोनों पारियों में संजू जीरो पर आउट हुए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूजर कह रहे हैं कि शायद अब संजू का करियर खत्म हो गया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Happy Retirement Sanju Samson
Courtesy: Twitter

IND vs SL, Happy Retirement Sanju Samson: संजू सैमसन का कुछ नहीं हो सकता...ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि संजू को देखकर लगता है कि मानो उन्होंने मौकों को बर्बाद करने की कसम खा ली है. श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू को टीम में एंट्री मिली थी. पहले मैच में उन्हें जब प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर फैंस एतराज जताने लगे कि पंत की जगह संजू को मौका क्यों नहीं मिला...फिर जब संजू को दूसरे और तीसरे टी20 में मौका मिला तो वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. संजू ने दोनों मैचों में उम्मीदों को तोड़ा और बिना खाता खोले वापस लौटे.

सोशल मीडिया पर अब कहा जा रहा है कि डबल जीरो यानी दोनों मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनका करियर खत्म हो गया है. कॉम्पिटिशन के दौर में शायद ही अब उन्हें मौका मिले. इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर संजू को 'Happy Retirement Sanju Samson'के साथ ट्रोल कर रहे हैं. उनके खूब मजे भी ले रहे हैं.

दोनों मैचों में कैसे आउट हुए संजू?

पहले टी20 में संजू पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. उन्हें स्पिनर महेश तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड किया था. दूसरे मैच में संजू को चामिंडू विक्रमसिंघे ने वानिंदु हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया. 22 वर्षीय मीडियम पेसर चमिंदु विक्रमासिंघे के ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने सिंगल लेकर संजू सैमसन को स्ट्राइक दी थी. पहली तीन गेंद डॉट खेलने के बाद संजू दबाव में थे. जब उन्हें चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तो उन्होंने चांस लिया और मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग ऐज ले गई और सीधा थर्ड मैन की ओर हवा में गई. बाउंड्री लाइन से भागकर आए फील्डर वानिंदु हसरंगा ने बढ़िया कैच पकड़ा और संजू को वापस लौटना पड़ा. 

अब सोशल मीडिया पर एक फैन ने मेज लेते हुए लिखा 'संजू सैमसन ने आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में दूसरा अर्धशतक लगाया है. साथ में स्माइल वाले इमोजी लगाए हैं.

एक अन्यू यूजर ने मीम्स शेयर कर बताया कि पेड़ की जिस डाल पर संजू बैठे हैं, उसे अपने ही हाथों काट रहे हैं. इस मीम्स के जरिए ये कहा जा रहा है कि संजू खुद अपने करियर को खत्म करने पर तुले हैं.

एक अन्य मीम्स को शेयर कर ये बताया जा रहा है कि संजू घरेलू क्रिकेट में बढ़िया खेलते हैं.  फिर इंटरनेशनल में मौका मिलता है. जब प्रदर्शन की बात आती है तो फ्लॉप हो जाते हैं. फिर बेंच पर जाते हैं. इसके बाद फिर घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं. उनकी लाइफ यही है.