IND vs SL, Happy Retirement Sanju Samson: संजू सैमसन का कुछ नहीं हो सकता...ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि संजू को देखकर लगता है कि मानो उन्होंने मौकों को बर्बाद करने की कसम खा ली है. श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू को टीम में एंट्री मिली थी. पहले मैच में उन्हें जब प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर फैंस एतराज जताने लगे कि पंत की जगह संजू को मौका क्यों नहीं मिला...फिर जब संजू को दूसरे और तीसरे टी20 में मौका मिला तो वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. संजू ने दोनों मैचों में उम्मीदों को तोड़ा और बिना खाता खोले वापस लौटे.
सोशल मीडिया पर अब कहा जा रहा है कि डबल जीरो यानी दोनों मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनका करियर खत्म हो गया है. कॉम्पिटिशन के दौर में शायद ही अब उन्हें मौका मिले. इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर संजू को 'Happy Retirement Sanju Samson'के साथ ट्रोल कर रहे हैं. उनके खूब मजे भी ले रहे हैं.
दोनों मैचों में कैसे आउट हुए संजू?
पहले टी20 में संजू पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. उन्हें स्पिनर महेश तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड किया था. दूसरे मैच में संजू को चामिंडू विक्रमसिंघे ने वानिंदु हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया. 22 वर्षीय मीडियम पेसर चमिंदु विक्रमासिंघे के ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने सिंगल लेकर संजू सैमसन को स्ट्राइक दी थी. पहली तीन गेंद डॉट खेलने के बाद संजू दबाव में थे. जब उन्हें चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तो उन्होंने चांस लिया और मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग ऐज ले गई और सीधा थर्ड मैन की ओर हवा में गई. बाउंड्री लाइन से भागकर आए फील्डर वानिंदु हसरंगा ने बढ़िया कैच पकड़ा और संजू को वापस लौटना पड़ा.
Ya Sanju Samson 2 fifty in T20 against Ireland & Zimbabwe 😂😂
— Rajkumar rai (@rairajkumar352) July 31, 2024Also Read
अब सोशल मीडिया पर एक फैन ने मेज लेते हुए लिखा 'संजू सैमसन ने आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में दूसरा अर्धशतक लगाया है. साथ में स्माइल वाले इमोजी लगाए हैं.
Sanju Samson utilising his chances in International cricket#SLvsIND pic.twitter.com/4ZOfpHMpLm
— 0.2 Honest RCB FAN💚💚 (@HonestRCBFan018) July 31, 2024
एक अन्यू यूजर ने मीम्स शेयर कर बताया कि पेड़ की जिस डाल पर संजू बैठे हैं, उसे अपने ही हाथों काट रहे हैं. इस मीम्स के जरिए ये कहा जा रहा है कि संजू खुद अपने करियर को खत्म करने पर तुले हैं.
#JusticeMovement #SanjuSamson
— Amitansu (@WittyWordsmith9) July 31, 2024
🤡 https://t.co/oe9EasTG3m
एक अन्य मीम्स को शेयर कर ये बताया जा रहा है कि संजू घरेलू क्रिकेट में बढ़िया खेलते हैं. फिर इंटरनेशनल में मौका मिलता है. जब प्रदर्शन की बात आती है तो फ्लॉप हो जाते हैं. फिर बेंच पर जाते हैं. इसके बाद फिर घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं. उनकी लाइफ यही है.