कातिल मुस्कान, जोश हाई, लौट आए RO-KO, टीम इंडिया की तगड़ी तैयारी
India Daily Live
2024/07/31 09:10:47 IST
भारत बनाम श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है.
Credit: Twitterकहां होंगे मैच
वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाना है.
Credit: Twitterरोहित-विराट की वापसी
इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
Credit: Twitterरेस्ट पर थे दोनों
टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोहित-विराट रेस्ट पर थे.
Credit: Twitterपसीना बहा रहे खिलाड़ी
वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं.
Credit: Twitterकातिल मुस्कान
रोहित शर्मा कातिल मुस्कान के साथ नजर आए. उनकी फोटो बीसीसीआई ने शेयर की है.
Credit: Twitterविराट का जोश हाई
विराट कोहली का जोश भी हाई दिख रहा है. वो एक्टिव मोड में दिख रहे हैं.
Credit: Twitterअय्यर-हर्षित
इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव, हर्षिण राणा और श्रेयस अय्यर भी तैयारी में जुटे हैं.
Credit: Twitter