सूर्या की कप्तानी में Team India ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, '77' से है खास कनेक्शन

Team India World Record: टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की.

Twitter
India Daily Live

Team India World Record: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है. पहले टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके 2 मैच हो चुके हैं. भारत ने दोनों मुकाबले जीते और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला जीतते ही भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बना. दिलचस्प बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तान इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए, जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है, उसके नंबर 77 से खास कनेक्शन है.

क्या है ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, टीम इंडिया ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीता. इस जीत के साथ उसके नाम टी20 इंटरनेशनल में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत दर्ज हो गई. टी20 क्रिकेट के इतिहास में इतनी द्विपक्षीय सीरीज जीतना आसान काम नहीं है, यह कमाल भारत ने सबसे पहले करके दिखाया है. इस तरह 77 के आंकड़े के साथ भारत ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया.

'टी20 सीरीज के बाद वनडे की बारी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम को तीसरे यानी आखिरी टी20 में आज श्रीलंका से फिर भिड़ना है. इसके बाद 02 अगस्त यानी शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जो 7 अगस्त तक चलेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज

पहला मैच- भारत ने 43 रनों से मैच जीता
दूसरा मैच- भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की
तीसरा मैच- आज तीसरा मुकाबला खेला जाना है.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

बेंच- वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शुबमन गिल.

सपोर्ट स्टाफ गौतम गंभीर , अभिषेक नायर, टी दिलीप, रयान टेन डोशेट