menu-icon
India Daily

मैदान पर लौटे हिटमैन, वही स्वैग, वही अंदाज...श्रीलंका के किस खिलाड़ी को गले से लगाया?

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज होना है. इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोलंबो में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. सीरीज के आगाज से पहले उन्होंने विरोधी टीम के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज से मुलाकात की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

Rohit Sharma: टीम इंडिया का 17 साल बाद टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर लौट आए हैं. वे श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हैं. गौतम गंभीर की कोचिंग में रोहित वनडे टीम को लीड करेंगे. इससे पहले हिटमैन ने श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज से मुलाकात की, जिसका वीडियो सामने आया है.

रोहित शर्मा ने उसी स्वैग के साथ मैदान पर लौटे हैं, जिसके साथ उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित सीढ़ियों पर जा रहे हैं, तभी सामने से एंजेलो मैथ्यूज आते हैं. दोनों पहले गले मिलते हैं फिर बैठकर बातचीत भी कर रहे हैं. बताया गया है रोहित शर्मा अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेंगे. रोहित के अलावा विराट कोहली, हर्षित राणा भी कोलंबो पहुंच गए हैं.



आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीनों मैच, अय्यर की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस सीरीज में रोहित, कोहली और कुलदीप यादव मैदान पर उतरेंगे. ये तीनों ही टी20 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा थे. खास बात ये है कि श्रेयस अय्यर भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. अय्यर ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में सीमित ओवरों के मैच में खेला था.

टी20 सीरीज पर भारत का कब्जा

फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें लगातार 2 मैच जीतकर उसने 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टी20 टीम मंगलवार को पल्लेकेले में तीसरा और अंतिम मैच खेलने वाली है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं.

वनडे सीरीज के टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.