ना सूर्या, ना पांड्या, ना पंत, फ्यूचर कप्तान के लिए ये खिलाड़ी है BCCI की पहली पसंद, जानें सबसे बड़ी वजह
Shubman Gill: टी20 फॉर्मेट में भले ही सूर्यकुमार यादव कप्तान बन गए हों, लेकिन फ्यूचर कप्तान शुभमन गिल माने जा रहे हैं. कप्तानी के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद गिल ही हैं. इस बात के संकेत श्रीलंका के खिलाफ घोषित हुए भारतीय टीम से मिल गए हैं. गौतम गंभीर के कोच बनते ही गिल को डबल प्रमोशन मिला है. वो वनडे और टी20 में उपकप्तान हैं.
Shubman Gill: 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का दौरा शुरू होने वाला है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर घोषित हुए स्क्वाड में भारतीय क्रिकेट के भविष्य की छवि दिख रही है. सबसे बड़ा प्रमोशन शुभमन गिल को मिला है, जिन्हें टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टी20 में वो सूर्यकुमार यादव के डिप्टी, जबकि वनडे में रोहित शर्मा के बाद नंबर 2 होंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई गिल को ही फ्यूचर कप्तान मान रही है.
गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी कम उम्र मानी जा रही है. वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित 37 साल के हो चुके हैं, जबकि नए टी20 कप्तान 33 साल के हैं. वहीं गिल की उम्र 24 साल है. इस तरह गिल के पास उपक्तान रहते हुए कप्तानी के लिए परिपक्व होने का पूरा टाइम है. कप्तानी के लिए रोहित और सूर्या के बाद जिस खिलाड़ी की तलाश बीसीसीआई को है वो गिल ही माने जा रहे हैं.
गिल क्यों बने बीसीसीआई की पसंद?
टीम इंडिया में कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी दावेदार हैं, लेकिन शुभमन गिल को उपकप्तान बना दिया गया है. इससे साफ है कि बीसीसीआई उनमें फ्यूचर कप्तान देख रही है. ऋषभ पंत ने कार हादसे के बाद वापसी की है, जबकि पांड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में रहती है. इसलिए गिल एक बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं. इसी वजह से उनका नाम पांड्या और पंत से आगे चल पड़ा.
भारत को 4-1 से जिताया, IPL में गुजरात की कप्तानी कर चुके हैं
शुभमन गिल की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 जीती थी. इस सीरीज के 5 मैचों में गिल ने 42.50 के एवरेज से 170 रन बनाए थे. इससे पहले वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. गिल में काफी टैलेंट है. वे बढ़िया ओपनर बैट्समैन है. क्रिकेट के कई दिग्गज कह चुके हैं कि गिल भविष्य में अच्छे कप्तान भी बन सकते हैं.