हार्दिक-नताशा का तलाक, कहां है बेटा अगस्त्य, किसके पास रहेगा?


India Daily Live
2024/07/19 12:33:36 IST

हार्दिक नताशा का तलाक

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है. पांड्या ने 18 जुलाई को इस खबर पर मुहर लगाई है.

Credit: Twitter

4 साल बाद हुए अलग

    हार्दिक पांड्या और नताशा ने 4 साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमित से अलग होने का फैसला किया है.

Credit: Twitter

30 जुलाई 2020 को जन्मा था अगस्त्य

    हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई 2020 को शादी की थी. उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था.

Credit: Twitter

अगस्त्य का क्या होगा?

    अब सवाल ये है कि तलाक के बाद उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा? वो अभी कहां है और किसके पास रहेगा?

Credit: Twitter

कौन करेगा देखभाल

    हार्दिक पांड्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे और नताशा दोनों को पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे.

Credit: Twitter

फिलहाल कहां है बेटा?

    बताया जा रहा है कि बेटा अगस्त्य फिलहाल अपनी मां नताशा के पास है. वो उसे लेकर सर्बिया लौट गई हैं.

Credit: Twitter

एयरपोर्ट पर देखा गया था

    नताशा को उनके बेटे के साथ पिछले दिनों एयरपोर्ट पर देखा गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेटा उन्हीं के पास है.

Credit: Twitter

4 साल का है अगस्त्य

    हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य की उम्र 4 साल है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि उम्र कम होने के चलते वो फिलहाल मां के साथ रहेगा. .

Credit: Twitter

2020 में हुई थी शादी

    हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 मई 2020 को शादी की थी.

Credit: Twitter
More Stories