हार्दिक-नताशा का तलाक, कहां है बेटा अगस्त्य, किसके पास रहेगा?
India Daily Live
2024/07/19 12:33:36 IST
हार्दिक नताशा का तलाक
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है. पांड्या ने 18 जुलाई को इस खबर पर मुहर लगाई है.
Credit: Twitter4 साल बाद हुए अलग
हार्दिक पांड्या और नताशा ने 4 साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमित से अलग होने का फैसला किया है.
Credit: Twitter30 जुलाई 2020 को जन्मा था अगस्त्य
हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई 2020 को शादी की थी. उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था.
Credit: Twitterअगस्त्य का क्या होगा?
अब सवाल ये है कि तलाक के बाद उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा? वो अभी कहां है और किसके पास रहेगा?
Credit: Twitterकौन करेगा देखभाल
हार्दिक पांड्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे और नताशा दोनों को पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे.
Credit: Twitter फिलहाल कहां है बेटा?
बताया जा रहा है कि बेटा अगस्त्य फिलहाल अपनी मां नताशा के पास है. वो उसे लेकर सर्बिया लौट गई हैं.
Credit: Twitterएयरपोर्ट पर देखा गया था
नताशा को उनके बेटे के साथ पिछले दिनों एयरपोर्ट पर देखा गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेटा उन्हीं के पास है.
Credit: Twitter4 साल का है अगस्त्य
हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य की उम्र 4 साल है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि उम्र कम होने के चलते वो फिलहाल मां के साथ रहेगा. .
Credit: Twitter2020 में हुई थी शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 मई 2020 को शादी की थी.
Credit: Twitter