menu-icon
India Daily

IND vs SCO: भारत की गोंगाडी त्रिशा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक ठोककर रचा इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

Gongadi Trisha: मलेशिया की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत की युवा खिलाड़ी गोंगाडी त्रिशा ने शतकीय पारी खेली. इसी के साथ वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट के विश्व कप में उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है.

Gongadi Trisha
Courtesy: X

Gongadi Trisha: मलेशिया की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत की युवा खिलाड़ी गोंगाडी त्रिशा ने शतकीय पारी खेली. इसी के साथ वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट के विश्व कप में उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है.

इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई. इसके बाद गोंगाडी त्रिशा ने अपने बल्ले की ताकत दिखाई और मैदान पर अंत तक नाबाद रहीं. इसी के साथ त्रिशा ने मैच में शतक ठोक दिया और वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी

त्रिशा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और टीम इंडिया को 200 के स्कोर के पहुंचाने में अदम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में गोंगाडी ने बैटिंग करते हुए 59 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और छक्के निकले. इसी के साथ वे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने उनका फैसला गलत साबित किया और पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिला दी. त्रिशा के अलावा जी कामलिनी ने भी 42 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. 

भारत ने 200 से अधिक का स्कोर

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर लिया है. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है और फाइनल के लिए अब अपना मजबूत दावा ठोका है.