साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार रोहित-विराट, वीडियो में देखें 'रो-को' की जबरदस्त तैयारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए हैं.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर, रविवार यानी कल से होने वाला है. रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया और इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो देखकर हर फैन का दिल खुश हो गया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि ‘रो-को’ की जोड़ी एक बार फिर प्रोटीज गेंदबाजों की शामत लाने वाली है. उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास किया है.
विराट कोहली का धमाकेदार अंदाज
नेट सेशन में विराट कोहली पूरी तरह लय में नजर आए. बैकफुट पर शानदार पंच शॉट्स, सटीक टाइमिंग के साथ थ्रो डाउन खेलते हुए और ऊपर से कुछ शानदार लॉफ्टेड कवर ड्राइव, सब कुछ परफेक्ट था.
फैंस तो वीडियो देखकर यही कह रहे हैं कि किंग कोहली का पुराना जलवा लौट आया है. घरेलू मैदान पर यह उनका फरवरी 2025 के बाद पहला वनडे मैच होगा इसलिए उत्साह दोगुना है.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का कमाल
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार 84 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहले दो मैचों में जीरो पर ऑउट हो गए थे.
इसके बाद तीसरे मैच में नाबाद 74 रनों की धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने सबको चुप करा दिया. इसी पारी की बदौलत वे कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
रोहित शर्मा भी पूरी तरह फिट और फॉर्म में
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में कमाल की लय में दिखे. उनके ट्रेडमार्क पुल शॉट और लॉफ्टेड शॉट्स देखकर साफ लग रहा है कि हिटमैन बड़ा धमाका करने के मूड में हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भी अच्छी टच में थे लेकिन सबकी नजरें रोहित-विराट की जोड़ी पर ही टिकी हैं.
यहां पर देखें रोहित-विराट के नेट सेशन का वीडियो-
'रो-को' की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें
14,000 से ज्यादा वनडे रन चेज मास्टर का तमगा, सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने का रिकॉर्ड और 58 के करीब औसत विराट कोहली अभी भी दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं.
वहीं रोहित शर्मा जब फॉर्म में होते हैं तो कोई भी गेंदबाजी लाइन-अप बिखर जाती है. दोनों सीनियर खिलाड़ी वनडे टीम में वापसी करके पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं.