IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट कोहली कर सकते हैं खास कारनामा, पोटिंग अपने पूरे करियर में नहीं कर सके ऐसा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच सकते हैं. कोहली के पास सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के खास क्लब में शामिल होने का मौका है.

X
Praveen Kumar Mishra

विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब आखिरी और निर्णायक मुकाबले पर आ पहुंची है. 6 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम में होने वाले इस मैच में जीत उसी टीम की होगी जो सीरीज अपने नाम करेगी. 

अभी सीरीज 1-1 से बराबर है और भारतीय फैंस की उम्मीदें एक बार फिर किंग कोहली यानी विराट कोहली से जुड़ी हैं. कोहली अगर इस मुकाबले में शतक लगाते हैं, तो वे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में कोहली

विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पहले मैच में रांची में 135 रन और दूसरे मैच में रायपुर में 102 रनों की पारी खेलकर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. 

अब तीसरे मैच में अगर वह एक और शतक ठोंक देते हैं तो लगातार तीन वनडे में शतक लगाने का कमाल कर देंगे. लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि इस मैच में सिर्फ 90 रन बनाते ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लेंगे.

28,000 रनों का अनोखा क्लब

  • सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
  • कुमार संगकारा- 28,016 रन

विराट अभी 27,910 रन पर हैं. यानी 90 रन बनाते ही वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम 28 हजार से ज्यादा रन होंगे. सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग अपने पूरे करियर में 27,483 रन ही बना पाए थे. मतलब विराट पोंटिंग को पीछे छोड़कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जो पोंटिंग नहीं बना सके.

विशाखापट्टनम है विराट का पसंदीदा मैदान

विराट को विशाखापट्टनम का मैदान बहुत रास आता है. यहां उन्होंने अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं और करीब 98 के शानदार औसत से 587 रन ठोके हैं. इनमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. 

यानी इस मैदान पर उनका बल्ला हमेशा गरजता है. फैंस को पूरा यकीन है कि यहां भी वह बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जिताने के साथ-साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में और ऊंचा लिखेंगे.

क्या लगेगा लगातार तीसरा शतक?

पिछले दो मैचों में शतक लगाने के बाद विराट के हौसले बुलंद हैं. अगर वह विशाखापट्टनम में भी शतक जड़ देते हैं तो, लगातार तीन वनडे में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.