Year Ender 2025

IND vs SA: 'तेरी भी सेंचुरी पक्की थी...', विराट कोहली ने उड़ाया अर्शदीप सिंह का मजाक, देखें वीडियो

भारत ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से हराया. इस मुकाबले के बाद विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह से मजे ले लिए और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

X
Praveen Kumar Mishra

विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया तीसरा वनडे भारत ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर भी मजेदार पल सामने आने लगे. 

खास तौर पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रहा है, जिसमें खुद विराट कोहली उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसमें कोहली ने अर्शदीप सिंह के मजे ले लिए और इसका वीडियो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.

अर्शदीप सिंह को विराट कोहली का जवाब

अर्शदीप सिंह इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार रील्स के लिए मशहूर हैं. इस बार उन्होंने सबसे बड़ा गेस्ट बुलाया विराट कोहली को. मैच के बाद अर्शदीप ने विराट से कहा कि 271 रनों का लक्ष्य बहुत छोटा था वरना तो उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी पक्की थी. रांची और रायपुर में पहले दो मैचों में विराट ने शतक जड़े थे.

विराट ने मुस्कुराते हुए तुरंत जवाब दिया कि "शुक्र है हमने टॉस जीत लिया वरना तेरी भी सेंचुरी पक्की थी." यह सुनकर अर्शदीप हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. असल में विराट का इशारा ओस भरी गेंदों की तरफ था. 

यहां पर देखें विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का वीडियो-

विशाखापट्टनम में भी आई थी ओस

विशाखापट्टनम में शाम को ओस बहुत ज्यादा थी, जिससे गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में भारी दिक्कत हो रही थी. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता तो शायद दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़े स्कोर का भी पीछा करना आसान हो जाता, जिस तरह से उन्होंने रायपुर में किया था.

विराट का शानदार प्रदर्शन

इस सीरीज में विराट कोहली पूरी तरह अलग लेवल पर खेलते दिखे. तीन मैचों में उन्होंने 302 रन बनाए, एवरेज लगभग 150 का रहा. दो शतक और एक नाबाद 65 रन की पारी खेली. तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए.

भारत की 9 विकेटों से जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली भी अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे. तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.