IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती करेंगें बड़ा कारनामा! बुमराह भी छूट जाएंगें पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज यानी 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है. इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती इतिहास रच सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. यह मुकाबला 14 दिसंबर 2025 को होगा और सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. 

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे सिर्फ एक विकेट दूर हैं टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरा करने से. अगर वे यह कारनामा कर लेते हैं, तो जसप्रीत बुमराह सहित कई बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ देंगे.

सीरीज का रोमांचक मोड़

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज अब तक काफी रोमांचक रही है. पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी की. 

अब तीसरा मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में होगा, जहां ठंडी हवा और पिच की स्थिति गेंदबाजों की मदद कर सकती है. टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए जीत की जरूरत है, और यहां वरुण चक्रवर्ती की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी.

वरुण चक्रवर्ती का शानदार सफर

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 31 मैच खेले हैं और 49 विकेट ले चुके हैं. उनका गेंदबाजी औसत करीब 15.38 है, जो काफी अच्छा है. उनकी इकॉनमी रेट भी 6.88 के आसपास रही है, जो दिखाता है कि वे कितने किफायती गेंदबाज हैं. इस सीरीज के पहले दो मैचों में भी वे अच्छी फॉर्म में दिखे और कुल 4 विकेट लिए.

धर्मशाला में होगा बड़ा मौका

अगर धर्मशाला में वे एक भी विकेट लेते हैं, तो 32 मैचों में 50 विकेट पूरे कर लेंगे. इससे वे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे या तीसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बन जाएंगे. इससे आगे कुलदीप यादव सबसे तेज हैं, जिन्होंने 30 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. 

अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई 33 मैचों में पहुंचे थे, जबकि युजवेंद्र चहल को 34 मैच लगे. जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे. वरुण अगर यह रिकॉर्ड बनाते हैं, तो बुमराह से काफी आगे निकल जाएंगे.

साल 2025 में वरुण का कमाल

इस साल वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 18 मैचों में लगभग 30 विकेट लिए हैं और उनका औसत 13.70 के करीब रहा है. उनकी मिस्ट्री स्पिन बल्लेबाजों को परेशान करती रही है. यही फॉर्म उन्हें आने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का अहम हथियार बनाती है.