IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रैंक टर्नर पर खेलेगी टीम इंडिया! सौरव गांगुली ने दिया जवाब

भारतीय टीम 14 नवंबर से ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने पिच को लेकर अपडेट दी है.

@ImHydro45 (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 15 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस महत्वपूर्ण मैच से पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को हराने की एक अहम सलाह दी है. 

गांगुली का मानना है कि पिच को लेकर ज्यादा चिंता करने की बजाय अपनी ताकत पर भरोसा रखना चाहिए. बता दें कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच बनाई थी और जीत भी हासिल की थी.

पिच पर अफवाहों का जवाब

मैच से पहले अफवाहें उड़ रही थीं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईडन गार्डन्स में रैंक टर्नर पिच की मांग की है. इसका मकसद साउथ अफ्रीका के मजबूत स्पिन गेंदबाजों को फायदा न पहुंचाना था. 

हालांकि, सौरव गांगुली ने साफ कर दिया कि टीम ने ऐसी कोई मांग नहीं की है. उन्होंने कहा, "अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं मांगा है. इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता. पिच बहुत अच्छी लग रही है."

गांगुली ने बताया कैसी होगी पिच

गांगुली की यह सलाह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. उनका इशारा साफ है कि साउथ अफ्रीका को हराने के लिए पिच पर निर्भर रहने की बजाय अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ताकत का इस्तेमाल करें. 

ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती घंटों में थोड़ी मदद मिलती है. ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होने वाला है.

कोच गंभीर ने की पिच की जांच

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार सुबह बैटिंग कोच सितांशु कोटक के साथ पिच का मुआयना किया. बाद में गांगुली ने भी विकेट देखा. ग्राउंड स्टाफ ने पूरे स्क्वायर को ओस और बारिश से बचाने के लिए कवर कर दिया. 

क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने बताया कि पिच शनिवार से पानी नहीं डाला गया है लेकिन यह अच्छी स्थिति में है. गंभीर पिच देखकर खुश नजर आए. उन्होंने पूछा कि स्पिनरों को कब मदद मिलेगी, तो जवाब मिला कि तीसरे दिन से टर्न शुरू हो सकता है.