IND vs SA: रोहित-विराट के जोड़ी नंबर वन बनने के ऐतिहासिल पल का गवाह बनेगा रांची का मैदान, 'रो-को' रचेंगे इतिहास
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी रांची के मैदान पर इतिहास रचने वाली है. वे दोनों मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे और सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.
रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के पहला मुकाबला आज खेला जाना है. रांची का JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम 30 नवंबर 2025 को कुछ ऐसा देखने वाला है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
इस मुकाबले के शुरु होते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर कदम रखते ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे. ये दोनों दिग्गज मिलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच साथ खेलने वाली जोड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी रचेगी इतिहास
जब रोहित और विराट इस मैच में एक साथ उतरेंगे, तो यह उनके करियर का एक साथ 392वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इसी के साथ वे महान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के 391 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
सचिन और द्रविड़ ने 1996 से 2012 तक लगातार 16 साल तक साथ खेलकर यह मुकाम हासिल किया था. अब रोहित-कोहली की जोड़ी, जिसे फैंस प्यार से ‘रो-को’ कहते हैं, वह जोड़ी नंबर-1 बनने जा रही है.
वो दिन जब सब शुरू हुआ था
18 अगस्त 2008, दांबुला. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में एक 20 साल का लड़का रोहित शर्मा और 19 साल का विराट कोहली पहली बार नीली जर्सी में साथ मैदान पर आए थे.
उस दिन किसी ने नहीं सोचा था कि यही दोनों खिलाड़ी 17 साल बाद भारतीय क्रिकेट की सबसे मजबूती का सबसे बड़ा प्रतीक बन जाएंगे. आज तक वे एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी करते आए हैं, कभी ओपनिंग की, कभी नंबर-3 और 4 पर खेले.
अभी रुके नहीं हैं ये दोनों
सबसे खास बात यह है कि सचिन-द्रविड़ की जोड़ी जब रिटायर हुई थी, तब उनका साथ खत्म हुआ. लेकिन रोहित और विराट अभी भी खेल रहे हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है.
हालांकि, वनडे में अभी भी भारतीय टीम की जान हैं. अगर फिट रहे और टीम में जगह बनाए रखी, तो 400 और शायद उससे भी ज्यादा मैच साथ खेलने का रिकॉर्ड भी इनके नाम हो सकता है.
9 महीने बाद भारतीय सरजमीं पर वापसी
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत में जनवरी 2025 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेले थे. उसके बाद दोनों ने लंबा ब्रेक लिया. अब करीब 9-10 महीने बाद दोनों नीली जर्सी में भारतीय मैदान पर नजर आएंगे.