IND vs SA: दूसरे टी20 मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश! जानें मुल्लांपुर में कैसा होगा मौसम?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.
मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का कारवां अब पंजाब के मुल्लांपुर पहुंच गया है. गुरुवार 11 दिसंबर को यहां दूसरा टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा.
पहले मैच में भारत ने कटक में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सीरीज में 2-0 की मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी.
पहले मैच में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन
कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175/6 रन बनाए. शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई थी लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली. सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोककर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
भारत के गेंदबाजों का जलवा
गेंदबाजी में तो भारत पूरी तरह हावी रहा. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्थी और अक्षर पटेल सबने दो-दो विकेट चटकाए. हार्दिक ने भी 2 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट लिया. नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 74 रनों पर ढेर हो गई. यह टी20 में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक थी.
मुल्लांपुर में पहला अंतरराष्ट्रीय पुरुष मैच
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर इस मैच के साथ अपना पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करने जा रहा है. आईपीएल में यह मैदान पहले ही बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो चुका है.
यहां की पिच आम तौर पर सपाट रहती है और बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है. दोनों टीमें यहां रनो का अंबार लगाने की फिराक में होंगी. आईपीएल के दौरान भी इस मैदान में रनों का अंबार लगते देखा गया था. हालांकि, कई बार नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद भी मिली है.
मौसम का ताजा अपडेट बारिश का खतरा?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि मौसम साथ देगा या नहीं. दिसंबर का महीना है, पंजाब में ठंड अपने पूरे शबाब पर है. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
शाम और रात में पारा 8-10 डिग्री तक लुढ़क सकता है. हवा की रफ्तार 10-12 किमी/घंटा रहेगी. ह्यूमिडिटी करीब 30-35% ही रहेगी. ऐसे में पूरे मैच का मजा दर्शक ले सकेंगे.