menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी पेसर ने बोली फर्राटेदार मराठी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे मराठी में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपनी मराठी भाषा के लिए चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिल्कुल देसी अंदाज में मराठी बोलते नजर आ रहे हैं. 

फैंस इस अनोखे अंदाज को देखकर हैरान भी हैं और खुश भी. बता दें कि शाह पिछले कुछ समय से अपनी चोट की वजह से पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं और उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. इस बीच वे दुबई में लीग क्रिकेट खेल रहे हैं.

'चहा प्यायला चला' कहकर टीम को बुलाया

यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान का यह वीडियो है. नसीम शाह अपने साथी खिलाड़ियों को चाय पीने के लिए मराठी में बुलाते दिखे. उन्होंने बड़ी सहजता से कहा 'चहा प्यायला चला.' यानी चाय पीने चलो भाई.

चाय पीने के बाद वे फिर मराठी में बोले, 'आता मला बरा वाटतय' मतलब अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. उनकी मराठी सुनकर मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी भी मुस्कुरा पड़े और कैमरे ने यह प्यारा पल कैद कर लिया.

यहां देखें वीडियो-

मराठी कहां से सीखी?

एक दूसरे वीडियो में नसीम शाह ने खुद बताया कि उन्होंने यह भाषा अपने किसी साथी खिलाड़ी से सीखी है. ILT20 में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के खिलाड़ी एक साथ एक महीना रहते हैं. इसी दौरान एक-दूसरे की भाषा, खाना और संस्कृति के बारे में जानते-सीखते हैं.

नसीम ने बड़ी खूबसूरती से कहा, 'हम अलग-अलग देशों से आते हैं लेकिन एक महीने साथ रहते हैं. एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं. यही क्रिकेट की सबसे अच्छी बात है कि यह लोगों को जोड़ता है.'

भारत में भी छाया वीडियो

दिलचस्प बात यह है कि भारत में कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक होने के बावजूद यह वीडियो यहां तेजी से फैल रहा है. लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं और कमेंट में लिख रहे हैं 'नसीम भाई, अगली बार पूरी मराठी में इंटरव्यू देना.'

आईएल टी20 में भी फीके नसीम

नसीम शाह इस समय खराब फॉर्म जूझ रहे हैं और आईएल टी20 में भी अपना जलवा नहीं दिखा सके हैं. शाह ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और मात्र 2 विकेट अपने नाम कर सके हैं. हालांकि, उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स अंक तालिका में पहले स्थान पर है.