IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका की रांची में होगी भिड़ंत, रोहित-विराट की वापसी पर फ्री में कैसे देखें मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.

BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में वे दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं.

दोनों टीमें पहले मुकाबले के लिए रविवार यानी आज रांची में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इससे पहले टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हार मिली है, जिससे भारत के लिए इस सीरीज में जीत हासिल करना जरूरी हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे को आप फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं?

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद यह दोनों अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने वाले हैं. इन दोनों ने अपने आखिरी वनडे में नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी.

किस मैदान पर होगा भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है. भारत की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बवुमा करते हुए दिखाई देंगे.

कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप टीवी पर देखना चाहते हैं, इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा इसी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी, जहां से आप इस मुकाबले का आनंद ले सकते  हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे फ्री में कैसे देखें?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को आप फ्री में लाइव देख सकते हैं. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में उपलब्ध होगा, जहां से आप मुकाबले को देख सकते हैं.

इसके अलावा कई रिचार्ज प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐसे में आप चेक कर सकते हैं कि आपको इसका सब्सक्रिप्शन मिला है या नहीं. अगर मिला है, तो मुकाबले का लाइव मजा ले सकते हैं.