IND vs SA: रांची के बाद अब रायपुर में धमाल मचाएंगे रोहित-विराट! कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में 17 रनों से जीत हासिल की और अब दोनों टीमें 3 दिसंबर को दूसरे मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने को तैयार हैं.

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वापसी की और फैंस को निराश नहीं किया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई. ऐसे में अब आइए जानते हैं कि दूसरे मैच में इन दोनों को एक्शन में लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

भारत ने जीता पहला मुकाबला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले मैच में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 135, रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली थी.

भारत के 350 रनों के जवाब में अफ्रीकी टीम 332 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ उन्हें मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है, जबकि टॉस 1 बजे होगा.

कहां पर देखें लाइव टेलीकास्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को आप टीवी पर भी देख सकते हैं. इस मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

कहां पर होगी दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. आप इसके ऐप और वेबसाइट पर मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.