IND vs SA: भारत ने वनडे में करीब 750 दिनों बाद जीता टॉस, वीडियो में देखें केएल राहुल की खुशी, प्लेइंग XI में भी बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता. इसी के साथ टीम इंडिया 2 सालों बाद वनडे में टॉस जीती है.
विशाखापट्टनम: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है.
बता दें कि टीम इंडिया ने वनडे में 2 सालों बाद कोई टॉस जीता है. इससे पहले इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को टॉस में हार मिली थी और टीम इंडिया को दोनों मुकाबलों में लक्ष्य का बचाव करना पड़ा था, जो काफी मुश्किल था.
भारत ने 20 वनडे के बाद जीता टॉस
भारत ने इस मुकाबले में टॉस को अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया को 21वें वनडे मैच में टॉस जीत सका है. इससे पहले उन्होंने 2 साल पहले कोई टॉस जीता था और अब केएल राहुल की कप्तानी में ये कमाल हुआ है.
इससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीता था. ऐसे में अब भारतीय टीम ने करीब 750 दिनों बाद टॉस जीता है. टॉस जीतने के बाद केएल राहुल की खुशी भी साफ दिखाई दी.
यहां पर देखें वीडियो-
1-1 की बराबरी पर खड़ी है सीरीज
भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में 17 रनों से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया को रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और प्रोटीज ने 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
भारत में एक तो साउथ अफ्रीका में दो बदलाव
रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. भारत ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया है.
भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. टोनी डी जोर्जी और नांद्रे बर्गर चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रयान रिकल्टन और ओट्टीनल बार्टमैन को मौका दिया गया है.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओट्टीनल बार्टमैन.