IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच देखने आएंगे एमएस धोनी! केएल राहुल ने किया कंफर्म

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहले वनडे मैच के मंच तैयार हो चुका है. ऐसे में अब कप्तान केएल राहुल ने हिंट दिया है कि एमएस धोनी इस मुकाबले को देखने के लिए आ सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में होगा. यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि यह महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड है. 

टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंट दिया है कि माही मैच देखने स्टेडियम आएंगे. ऐसे में ये फैंस के लिए और भी अधिक उत्साहित कर सकता है.

धोनी के आने से टीम में नई ऊर्जा

केएल राहुल ने बताया कि पूरी टीम इस बात से बहुत खुश है कि धोनी मैच देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम सभी उनके नेतृत्व में खेल चुके हैं. उनके फैन रहे हैं और उनके साथ मैदान पर भी उतरे हैं. हमारे लिए वह सिर्फ पूर्व कप्तान नहीं दोस्त भी हैं."

राहुल ने आगे कहा, "जब माही जैसे महान खिलाड़ी और शानदार इंसान को इतने करीब से जानने का मौका मिलता है तो दिल खुश हो जाता है. अगर वे स्टेडियम में होंगे तो दर्शकों का जोश भी दोगुना हो जाएगा और हम खिलाड़ियों का भी."

रांची में धोनी का जादू हमेशा बरकरार

रांची का JSCA स्टेडियम 2013 से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर रहा है. अब तक यहां 6 वनडे, 4 टी20 और 3 टेस्ट मैच हो चुके हैं. धोनी खुद इस मैदान पर 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. 

कई मैचों में वे दर्शक के तौर पर भी आते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पूरी भारतीय टीम को अपने घर डिनर पर बुलाया था. ऐसे में पहले वनडे में उनकी मौजूदगी लगभग पक्की है.

धोनी को जीत का तोहफा

केएल राहुल ने कहा कि टीम चाहती है कि रांची की भीड़ का पूरा मजा लिया जाए और धोनी को जीत का तोहफा दिया जाए. "अगर दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे तो हमें खेलने में और मजा आएगा. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, मैच जीतना चाहते हैं ताकि माही भी खुश होकर जाएं."

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. भारत जहां घरेलू मैदान पर दबदबा बनाए रखना चाहता है, वहीं साउथ अफ्रीका विदेशी सरजमीं पर मजबूत वापसी की तलाश में है. लेकिन रांची में 30 नवंबर को सबसे बड़ा आकर्षण कोई और नहीं बल्कि ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी ही होंगे.