IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका रायपुर में भिड़ने को तैयार, फ्री में लाइव कैसे देखें दूसरा वनडे मैच?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाना है. पहला वनडे मैच रांची में खेला गया था, जहां पर टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत हासिल की थी.
अब दूसरे मुकाबले को भी जीतकर भारत इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. पहले मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वे इस मुकाबले में रन बनाएं. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर फैंस की नजरें
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में फैंस को अपने इन स्टार्स को बहुत ही कम एक्शन में देखने का मौका मिलता है. अब ये दोनों आज एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं. फैंस को उम्मीद होगी कि ये दोनों बड़ा स्कोर बनाएं.
कब और कहां पर खेला जाएगा दूसरे वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे से होने वाली है. इसके अलावा टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. यहां पर आप मोबाईल और लैपटॉप से आनंद ले सकते हैं.
इसके अलावा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच को फ्री में कैसे देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को आप फ्री में भी लाइव देख सकते हैं. दरअसल, इसका सीधा प्रसारण डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, जहां से आप मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओट्टीनल बार्टमैन.
और पढ़ें
- IND vs SA: दूसरे वनडे मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश! रायपुर में पिच से किसे मिलेगी मदद? देखें पूरी डिटेल्स
- IND vs SA: रायपुर में भारत को सीरीज जिताने उतरेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! एक बार फिर से दिखेगा 'रो-को' शो
- कोहली ने ठुकराई विजय हजारे ट्रॉफी! रोहित तैयार... दुविधा में BCCI, क्या बदलेगा टीम इंडिया का प्लान?