IND Vs SA

IND vs SA: हर्षित राणा को डेवाल्ड ब्रेविस से पंगा लेना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई सजा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस से पंगा लिया था. इसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें सजा दी है.

BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में थोड़ी सी जल्दबाजी महंगी पड़ गई. डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद उत्साह में किए गए एक इशारे की वजह से आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सजा दे दी है.

बता दें कि राणा ने रांची में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने विकेट लेने के बाद आक्रमकता दिखाई थी. ऐसे में अब आईसीसी ने राणा के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें सजा मिली है.

क्या था पूरा मामला?

दक्षिण अफ्रीका की पारी का 22वां ओवर चल रहा था. हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को बोल्ड कर दिया. विकेट लेने की खुशी में राणा ने ब्रेविस की तरफ देखकर हाथ से ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा कर दिया यानी “जाओ अब लौट जाओ” वाला जेस्चर.

आईसीसी को यह हरकत “बल्लेबाज को भड़काने वाला व्यवहार” लगा. इसके तहत खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़े आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन माना गया, जिसमें आउट होने के बाद अपमानजनक भाषा, इशारा या व्यवहार करने पर रोक है.

आईसीसी ने दी क्या सजा?

हर्षित राणा को आधिकारिक फटकार लगाई गई. उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 महीनों में यह उनका पहला अपराध है. राणा ने अपनी गलती तुरंत मान ली इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई.

आईसीसी के लेवल-1 अपराध में सजा के विकल्प होते हैं सिर्फ चेतावनी से लेकर मैच फीस का अधिकतम 50% जुर्माना और 1-2 डिमेरिट पॉइंट तक. इस बार राणा को सबसे हल्की सजा मिली.

मैच में हर्षित का प्रदर्शन

सजा के बावजूद हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए थे, जिसमें क्विंटन डी कॉक, रयान रिकल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम शामिल था. यानी टॉप ऑर्डर के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने 17 रनों से जीता था मुकाबला

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच 17 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. तो वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है.