IND vs SA: अक्षर पटेल होंगे बाहर! पहले टेस्ट मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया? जानें प्लेइंग 11
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच रोमांचक होने वाला है. टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग 11 चुनने में कुछ बड़े बदलाव करने पड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक अक्षर पटेल इस मैच से बाहर रह सकते हैं.
युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है. इसके बजाय, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि टीम किस रणनीति के साथ उतरेगी और संभावित 11 क्या हो सकती है.
अक्षर पटेल पर सस्पेंस बरकरार
अक्षर पटेल लंबे समय से टीम के अहम स्पिन ऑलराउंडर रहे हैं लेकिन कोलकाता टेस्ट में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. पिच पर स्पिन की ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है. इसलिए तीन स्पिनरों का कॉम्बिनेशन मजबूत रखा जा रहा है. ऐसे में रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी बाहर
नीतीश रेड्डी की बात करें तो वे हाल ही में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे. दो मैचों में उन्होंने बल्ले से सिर्फ 43 रन बनाए और गेंदबाजी में भी ज्यादा मौका नहीं मिला. दिल्ली टेस्ट में वे गेंदबाजी नहीं कर पाए, जबकि अहमदाबाद में सिर्फ 4 ओवर फेंके.
अब उन्हें इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भेज दिया गया है. वे दूसरे टेस्ट से पहले मुख्य टीम में वापस आएंगे. नीतीश तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते थे, लेकिन स्पिन भारी पिच पर उनकी जरूरत कम पड़ी.
ध्रुव जुरेल की एंट्री और ऋषभ पंत की वापसी
ध्रुव जुरेल इस टेस्ट में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेलेंगे. 24 साल के इस विकेटकीपर बैटर ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. हाल की फर्स्ट क्लास पारियों में उनके स्कोर 140, 56, 125, 132 और 127 नॉटआउट जैसे रहे हैं. बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक ठोककर उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा.
2 पेसर और 3 स्पिनर का कॉम्बिनेशन
कोलकाता की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है. इसलिए टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों के साथ उतरेगी. यह कॉम्बिनेशन वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट जैसा ही होगा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेस अटैक संभालेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव स्पिन विभाग मजबूत करेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
और पढ़ें
- इस्लामाबाद धमाके के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ा, दूसरा वनडे होगा रद्द!
- नीतीश कुमार रेड्डी को कोलकाता टेस्ट से रिलीज किया गया, इंडिया ए के साथ राजकोट में खेलेंगे अनऑफिशियल टेस्ट
- मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे अर्जुन तेंदुलकर, इस टीम के साथ हो रही है बड़ी डील, शार्दुल ठाकुर को लेकर भी अपडेट