IND vs SA 5th T20: संजू सैमसन को अहमदाबाद में मौका मिलना तय! टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे कई बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है और संजू सैमसन की वापसी हो सकती है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया था.

इसके साथ भारत की लगातार टी20 सीरीज में अजेय रहने की स्ट्रीक बरकरार रही. अब फाइनल मैच में टीम इंडिया कुछ अहम बदलाव कर सकती है, खासकर बल्लेबाजी क्रम में.

शुभमन गिल की चोट से संजू सैमसन को मिलेगा मौका

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल पैर की उंगली में चोट लगने की वजह से सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. गिल हाल ही में गर्दन की चोट से उबरे थे लेकिन अब यह नई चोट उन्हें अहमदाबाद के मैच से दूर रख सकती है. उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह मिलना लगभग तय है.

संजू को अब तक नहीं मिला था मौका

संजू इस सीरीज में अब तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं. अगर वे खेलते हैं तो ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं क्योंकि इस पोजीशन पर वे पहले काफी सफल रहे हैं. संजू को मैच प्रैक्टिस मिलने से न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर संशय

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी20 में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए थे. चौथे मैच के लिए वे टीम से जुड़ गए थे लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल है. अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. 

इन दोनों ने बुमराह की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने भी सहयोग दिया. इसलिए टीम पुरानी गेंदबाजी संयोजन को बरकरार रख सकती है.

सीरीज का रोमांच बरकरार

भारत इस सीरीज में अच्छी स्थिति में है और अहमदाबाद में जीतकर इसे जीतना चाहेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, इसलिए बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. फैंस के लिए यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है, खासकर संजू सैमसन की वापसी को देखते हुए.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.