INDW VS PAKW: पाकिस्तानी गेंदबाज की हरमनप्रीत कौर ने निकाली हेकड़ी, VIDEO में देखिए कैसे भागी पाक प्लेयर
मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज नाशरा संधु ने हरमनप्रीत को उकसाने की कोशिश की. नाशरा ने कुछ ऐसा किया, जिसे फैंस ने मानसिक खेल (माइंड गेम) का हिस्सा माना. लेकिन हरमनप्रीत ने इस मौके पर अपनी परिपक्वता और आत्मविश्वास का परिचय दिया.
Harmanpreet Kaur: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक ऑन-फील्ड मोमेंट सोशल मीडिया पर छा गया.
मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज नाशरा संधु ने हरमनप्रीत को उकसाने की कोशिश की. नाशरा ने कुछ ऐसा किया, जिसे फैंस ने मानसिक खेल (माइंड गेम) का हिस्सा माना. लेकिन हरमनप्रीत ने इस मौके पर अपनी परिपक्वता और आत्मविश्वास का परिचय दिया. उन्होंने नाशरा की ओर एक तीखी नज़र डाली, जो इतनी प्रभावशाली थी कि सोशल मीडिया पर यह पल तुरंत वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिखा कि हरमनप्रीत किसी भी तरह के दबाव या उकसावे में नहीं फंसीं और मैदान पर डटी रहीं. फैंस ने इस पल को "बॉस मोमेंट" करार देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.
हरमनप्रीत की पारी और भारत का प्रदर्शन
हालांकि, हरमनप्रीत अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाईं. 25वें ओवर में वह 19 रन बनाकर आउट हो गईं. पाकिस्तानी गेंदबाज डायना बेग ने उन्हें विकेटकीपर सिद्रा नवाज़ के हाथों कैच आउट कराया. उनकी पारी भले ही छोटी रही, लेकिन उनके इस ऑन-फील्ड रवैये ने फैंस का दिल जीत लिया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 31 रन और मध्य ओवर में हरलीन देओल ने 46 रन, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की पारी खेली. अंत में ऋचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोककर स्कोर 247 तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने 4 विकेट लिए.
और पढ़ें
- गब्बर से 'पंगा' चाहते हैं पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद, रिंग में बॉक्सिंग करने का है सपना
- IND W vs PAK W: जेमिमा रोड्रिग्स को मिला ‘जीवनदान’, नो बॉल ने पलट दी मैच की तस्वीर, Video में देखें पाकिस्तानी टीम की बेबसी
- IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान मैच में मक्खियों और मच्छरों का अटैक, वीडियो में बग स्प्रे का इस्तेमाल करती नजर आईं कप्तान फातिमा सना