नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जैसे ही वह मैदान पर उतरे उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कोहली ने इस मैच के साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने भारत के लिए अपना 309वां वनडे मैच खेला. इसके साथ ही वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (308 मैच) को पीछे छोड़ दिया.
भारत के लिए सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. तेंदुलकर ने 463 मुकाबले खेले थे. ऐसे में अब इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर विराट कोहली पहुंच गए हैं और उनसे आगे 4 खिलाड़ी मौजूद हैं.
विराट कोहली की फिटनेस और लगातार खेलने की क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आने वाले समय में इस सूची में और ऊपर जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह जल्द ही अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं. उनका लक्ष्य फिलहाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर टिका हुआ है.
रिकॉर्ड सिर्फ मैचों तक सीमित नहीं हैं. विराट कोहली इस सीरीज से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,975 रन बना चुके हैं.
अब उन्हें श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 42 रन और चाहिए. ऐसा होते ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.