IND vs NZ: फिल्डिंग में चमके रिंकू सिंह, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

भारत को पहली बड़ी राहत कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे को आउट कर भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई. इस विकेट में रिंकू सिंह की शानदार फील्डिंग का बड़ा योगदान रहा.

Social Media
Anuj

विशाखापत्तनम: 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को आक्रमक शुरूआत दिलाई. टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे ने शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया.

कीवी सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली. पहले आठ ओवर तक भारतीय टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी और न्यूजीलैंड का स्कोर तेजी से आगे बढ़ता चला गया.

रिंकू सिंह की शानदार फील्डिंग

भारत को पहली बड़ी राहत कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे को आउट कर भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई. इस विकेट में रिंकू सिंह की शानदार फील्डिंग का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने शानदार कैच पकड़कर सबको प्रभावित किया. इस विकेट के बाद मैच का रुख बदलने लगा और न्यूजीलैंड की पारी की गति कुछ धीमी पड़ी. 

कीवी मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

कॉनवे के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ गया. इसके बाद अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने लगातार सटीक गेंदबाजी की, जिससे कीवी मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. न्यूजीलैंड की टीम 152 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. इस दौरान भारतीय फील्डरों ने भी भरपूर ऊर्जा दिखाई और मौकों को नहीं गंवाया.

रिंकू सिंह ने बनाया खास रिकॉर्ड

मैदान पर सबसे ज्यादा चर्चा रिंकू सिंह की फील्डिंग की रही. उन्होंने पहले ओपनर टिम सीफर्ट का बेहतरीन कैच लपककर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका.

इसके बाद 18वें ओवर में रिंकू सिंह ने जैकरी फॉल्क्स का कैच पकड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कुल चार कैच लेकर वह एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इसके साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रहाणे ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

टिम सीफर्ट की तूफानी बल्लेबाजी

रिंकू सिंह की शानदार फील्डिंग और भारतीय गेंदबाजों की वापसी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाने में सफल रही. कीवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके.