IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में बस कुछ घंटे का वक्त बचा हुआ है. ये मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर 4 स्पिनर्स के साथ खेले हैं और ऐसे में इस मुकाबले में भी हमें यही नजारा देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम में हमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम ही है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ना नहीं चाहेंगे. ऐसे में अगर बदलाव होगा, तो इसमें कुलदीप को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. यादव ने इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली है और ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है.
न्यूजीलैंड की टीम को देखें उनकी टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक ऑफ स्पिनर को मौका दे सकती है. हालांकि, ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में ऐसा देखने को नहीं मिला था. ऐसे में इसकी उम्मीद बहुत ही कम है. हालांकि, फाइनल जैसे मैच को देखते हुए कुलदीप को बाहर किया जा सकता है और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया जा सकता है.
पाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मैच हेनरी चोटिल है. ऐसे में हेनरी के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है और उनकी टीम में यही एक बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी.
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लेथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काईल जैमिसन, विलियम ओरूक, मैट हेनरी/नैथन स्मिथ.