IND vs NZ: इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 'करो या मरो' जैसा मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे रोमांचक मुकाबले को लाइव?
भारतीय टीम इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैदान पर उतरने वाली है. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीत लिया है और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला तीसरा वनडे मुकाबला किसी ‘करो या मरो’ से कम नहीं होगा. भारतीय टीम का घरेलू वनडे क्रिकेट में दबदबा लंबे समय से बना हुआ है.
भारत पिछले कई सालों से घर में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारा है. हालांकि, अब यह रिकॉर्ड खतरे में है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम इस बार पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर रही है. वहीं कीवी टीम के लिए भी यह मुकाबला बेहद खास है. न्यूजीलैंड ने अब तक भारत की धरती पर कभी कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
दूसरे वनडे से मिली चेतावनी
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर मध्य ओवरों में उन्होंने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली. डेरिल मिचेल की संयमित लेकिन आक्रामक शतकीय पारी ने भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया. भारतीय टीम को खासकर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ परेशानी होती दिखी, जो इंदौर जैसे हाई-स्कोरिंग मैदान पर और भी भारी पड़ सकती है.
होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों का स्वर्ग
इंदौर का होल्कर स्टेडियम अपनी छोटी बाउंड्री और सपाट पिच के लिए जाना जाता है. यहां अक्सर 300 से ज्यादा का स्कोर बनता है और गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है. ऐसे में मध्य ओवरों में रन रोकना और विकेट निकालना बेहद जरूरी होगा. अगर भारतीय बल्लेबाज बीच के ओवरों में धीमे पड़े, तो मुकाबले का रुख तेजी से बदल सकता है.
रोहित-विराट पर रहेंगी नजरें
इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पर होंगी, जो अब तक इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उनकी आक्रामक शुरुआत भारतीय रणनीति का अहम हिस्सा है. वहीं विराट कोहली एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे. फैंस को उम्मीद है कि निर्णायक मुकाबले में 'रो-को शो' देखने को मिलेगा.
कब होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है, जबकि मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां पर फैंस टीवी पर मुकाबले का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा इसी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
और पढ़ें
- IND vs NZ: अर्शदीप सिंह इन, प्रसिद्ध कृष्णा ऑउट! न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
- वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में किया कमाल, विराट कोहली छूट गए पीछे
- अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश मैच में दिखा पाकिस्तान वाला ड्रामा, आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेशी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ