IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, कब-कहां और कैसे देख पाएंगे 'रो-को' को लाइव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल यानी 11 जनवरी से होने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करने जा रही है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मैच में फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा, जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह है.
वनडे फॉर्मेट में फोकस कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में मौजूदगी ने मुकाबले को और खास बना दिया है. दोनों दिग्गज हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे और अच्छी लय में दिखे. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी रोहित और विराट ने लंबा समय नेट्स में बिताया और गेंदबाजों के खिलाफ आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की.
शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है. चोट से उबरने के बाद यह गिल की अहम वापसी मानी जा रही है. उनके अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी टीम की ताकत बढ़ाते नजर आएंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड की बदली हुई टीम
न्यूजीलैंड की टीम भी इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में ब्लैक कैप्स युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण लेकर उतरे हैं. डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और काइल जैमीसन जैसे नाम टीम को मजबूती देते हैं. हालांकि, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र जैसे कुछ खिलाड़ी चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, वडोदरा में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है, जबकि टॉस 1 बजे होगा.
टीवी पर कैसे देखें मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. फैंस को अगर टीवी पर मुकाबला देखना है, तो वे स्टार स्पोर्ट्स पर मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
मोबाइल या फिर लैपटॉप पर इस मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
और पढ़ें
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स पर क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान?
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते संजू सैमसन! वीडियो में देखें कैसे युवराज सिंह ने दी टिप्स