न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज


Praveen Kumar Mishra
10 Jan 2026

3 मैचों की सीरीज

    न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरु होने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे.

गेंदबाजों की लिस्ट

    सीरीज की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि आखिर कीवी टीम के खिलाफ किस गेंदबाज ने सबसे अधिक बार वनडे में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

1. मोहम्मद शमी

    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लिस्ट में पहले स्थान पर है. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 16 मैच खेले हैं, जिसमें 38 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान शमी ने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.

2. क्रिस श्रीकांत

    भारत के पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल है. श्रीकांत ने 15 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

3. अनिल कुंबले

    टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

4. मनोज प्रभाकर

    भारत के पूर्व गेंदबाज मनोज प्रभाकर का नाम लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है. प्रभाकर ने 12 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है.

5. अमित मिश्रा

    टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने 5 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान मिश्रा ने एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है.

6. वरुण चक्रवर्ती

    भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. चक्रवर्ती ने कीवी टीम के खिलाफ 2 वनडे मैच खेलते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं और एक बार 5 विकेट हॉल भी झटका है.

More Stories