नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम का ऐलान चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. इसी बीच टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलने से कई सवाल खड़े हो गए. अब इस मुद्दे पर खुद शुभमन गिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और चयनकर्ताओं के फैसले पर खुलकर बात की है.
बता दें कि गिल ने ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले दिया है. भारतीय टीम को 11 जनवरी से कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इससे पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले शुभमन गिल मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने साफ कहा कि 'वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं.' गिल ने कहा कि 'हर खिलाड़ी का सपना देश के लिए खेलना होता है लेकिन टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स टीम के संतुलन को देखते हुए फैसले लेते हैं.'
गिल ने यह भी कहा कि जो उनकी किस्मत में लिखा होगा, वह उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.
पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का टी20 फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन पर ज्यादा ध्यान दिया. गिल की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया और उन्हें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का उपकप्तान भी बनाया गया.
टी20 टीम से बाहर होने के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि उनकी वापसी से यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग से बाहर बैठना पड़ सकता है.
वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी बड़े रन बनाए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है.