menu-icon
India Daily

IND vs ENG T20I: 'अभिषेक शर्मा की पारी देखकर मजा आया', इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में जीत के बाद बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्लब में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी खेली.अभिषेक ने इस मैच में शतक जड़कर भारत की 150 रनों की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Suryakumar Yadav
Courtesy: bcci

IND vs ENG T20I: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की जमकर तारीफ की. अभिषेक ने इस मैच में शतक जड़कर भारत की 150 रनों की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज हराकर अपने नाम कर ली. इस जीत के हीरो बने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उनकी इस पारी ने भारतीय प्रशंसकों और टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी प्रभावित किया.

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा,

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हुए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा, 'अभिषेक की बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया. उन्होंने जिस अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला बोला, वह काबिले-तारीफ है.'

शमी और शिवम दुबे ने भी किया कमाल

भारत की इस बड़ी जीत में सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों का भी खास योगदान रहा. शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली और इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया.

भारत की यह जीत टीम के युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का नतीजा रही. खासतौर पर अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को एकतरफा जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव समेत पूरी टीम को इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला है, जो आगे आने वाले मुकाबलों के लिए बेहद जरूरी होगा.