भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने लगातार दो गेंदो में जो रूट और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया.खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
रूट और स्टोक्स को निपटाया
तीसरे दिन के अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होने रूट को लेगसाइड पर गेंद डाली. रूट ने इसे फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर पंत के हाथों में गई. रूट को आउट करने बाद स्टोक्स क्रीज पर आए. सिराज ने स्टोक्स को बाउंसर गेंद फेंकी. इसे रोकने की कोशिश इंग्लैंड के कप्तान ने की लेकिन बल्ले
Early success on Day 3 for #TeamIndia ✅
Mohammed Siraj is on a roll here at Edgbaston! ⚡️ ⚡️
England 5 down as Joe Root & Ben Stokes depart.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/Y41zkQfz7X
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
आपको पता होगा कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय टीम मैदान में उतरी है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने अभी तक उनकी कमी नहीं खलने दी है. टेस्ट मैच के आखिरी सेशन में कल भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को दवाब में ला दिया था. तीसरे दिन भी भारतीय गेंदबाज धारधार गेंदबाजी कर रहे हैं.खबर अपडेट की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए थे. जेमी स्मिथ 25 और हैरी ब्रूक 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की टीम अभी भी 456 रन पीछे है. भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी.