IND vs ENG 2nd Test: आज से दूसरा टेस्ट, सरफराज या फिर पाटीदार करेंगे डेब्यू? यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट...
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. सुबह 9 बजे टॉस होगा और 9 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी. दोनों टीमें YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में जीतने के इरादे से उतरेंगी. पहला टेस्ट जीतकर मेहमान इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने हैदराबाद में भारत को 28 रनों से शिकस्त दी थी. ये 12 साल में टीम इंडिया की घर में पहली हार थी, लेकिन अब रोहित शर्मा मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में होंगे और सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा है. इन दोनों ही टीमों के बीच कुल 132 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 51 जीते, जबकि भारत ने 31 मैच अपने नाम किए. दोनों ही टीमों के बीच कुल 35 टेस्ट सीरीज हुईं, जिनमें इंग्लैंड ने 19 जबकि भारत ने 19 जीतीं. 5 सीरीज ड्रा भी रहीं.
विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम स्टेडियम की बल्लेबाजों को खूब रास आती है. इस मैदान पर कुल 2 टेस्ट हुए हैं. पहला टेस्ट 2016 में भारत-इंग्लैंड और दूसरा 2019 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. यह दोनों ही मैच टीम इंडिया ने जीते. दोनों में पहले बैटिंग की थी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार/सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.